Programming में Same Types के काम को एक ही Code से बार बार करवाना हो उसके लिए Loop का इस्तेमाल करते है। कोई ऐसा काम जिसको हमे रिपीट करना हो, हमें जितना बार जरुरत हो उतना बार कराना है तो उसके लिए हम Loops को Use करते हैं।
For Loop In JavaScript – Mastering the JavaScript For Loop
Loops के बारेमे।
Programming में Same Types के काम को एक ही Code से बार बार करवाना हो उसके लिए Loop का इस्तेमाल करते है। कोई ऐसा काम जिसको हमे रिपीट करना हो, हमें जितना बार जरुरत हो उतना बार कराना है तो उसके लिए हम Loops को Use करते हैं।
इसके अंदर Different-Different तरीके के Loops होते हैं। उसमे से एक Type है जिसको हम काफी ज्यादा अपने Code में Use करते हैं जो हमारा “For Loop” है। आज के इस लेख में हम For Loop के बारेमे ही बिस्तार में बात करेंगे।
JavaScript Loop क्या है ?
Same Code को बार बार लिख के Programm Run करने के बजाये , एक ही Code से बार बार Execute करने के लिए Loop का Use करते है। JavaScript में Loop का इस्तेमाल Programm के कोई भी Statement को बार -बार या कई बार Execute करने के लिए किया जाता है।
जैसे की अगर हमको 1 से लेकर 100 तक का Numbers print कराना हो तो 1 से 100 तक एक सौ Numbers आता हे इसलिए हमको एक सो बार Code और Statements लिखना पड़ेगा। और यही काम अगर Loop के मदत से करे तो एक ही Code एक सो बार Execute होगा और एक ही Code से सो बार Statements Prints होगा।
JavaScript For Loop Example
मैं “For Loop In JavaScript” को सरल तरीके से समझाता तो , यह Code Block है जो हमें किसी बार-बार किया जाने वाले काम को एक ही Code से कई बार दोहराने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, अगर हमें ” Hello World ” को 5 बार दिखाना हे तो ,हम Loop Commands से एक ही बार हम ” Hello World ” Print कर के दिखा सकते हैं। हमारे इस Post ” For Loop In JavaScript ” आप निचे पढ़ेंगे तो आप इसके काम करने के तरीके के बारे में अधिक जानोगे।

JavaScript Loop का प्रकार – Types Of Loop In JavaScript
JavaScript में बहुत Types के Loop होते है। सभी निचे उल्लेख किया गया है।
-
For Loop :- इसमें एक Starting Point से स्टार्ट होकर Increment/Decrement करते हुवे Condition Check कर के Ending Point तक जाते हे। इसका Syntax इस प्रकार होता है।
Syntax
for ( Variable Initialization ; Condition Checking ; Increment / Decrement )
{
Ststements…..
}
Output :- 1234567810
-
While Loop :- While Loop का तब तक चलता रहता जब तक रहता है जब तक हम इसे रोकने के लिए नहीं कहते। ये Loop तब तक चलता हे जबतक दिए गए Condition True मिलता रहे।
Syntax
while ( Condition )
{
code to be executed…..
}

-
Do….While Loop :- Do….While Loop में काम से काम एक बार काम होता ही हे उसके बाद दिए गए Condition जब तक True मिलता का तब तक काम करते रहता हे।
Syntax
do
{
code to be executed…..
}
while (condition) ;

-
For In Loop :- For In Loop के मदत से Objects के प्रत्येक Items को एक एक करके जांच कर के उस पर काम कर सकते है।
Syntax
for ( Key in ObjVar )
{
code to be executed……
}

-
For Of Loop :-
Syntax
for ( Key of ObjVar )
{
code to be executed
}

JavaScript For Loop Array
JavaScript For Loop Syntax
for ( Variable Initialization ; Condition Checking ; Increment / Decrement )
{
Ststements…..
}
FAQ :-
For Loop In Javascript In Hindi With Example
जैसे की अगर हमको 1 से लेकर 100 तक का Numbers Print कराना हो तो 1 से 100 तक एक सौ Numbers आता हे इसलिए हमको एक सो बार Statements लिखना पड़ेगा। For Loop के मदत से आप एक ही Code Block Use करके 1 से 100 तक Print करवा सकते है।
Javacript में Loops कितने प्रकार के होते हे ? – How Many Types Of Loop In Javascript
Javacript में Loops 5 प्रकार के होते हे। ओ पांचो Loops निचे उल्लेख किया गया हैं।
- For Loop
- While Loop
- Do….While Loop
- For In Loop
- For Of Loop
Array Length In Javascript
किसी भी Objects के Set में कितने Items उसे पता लगाने के लिए Array Length Function का Use करते हे। इसका Function होता हे “array.length”
अगर “a” Variable में अगर हम Array को Store करते हे तो ” L ” Variable में Array का Length निकाला जाये तो। .
L = a.length;
Javascript Array
Javascript Reset Button Code
Javascript Online Compiler