HTML Web Page के Structure को परिभाषित करता है। HTML में बहुत सारी Tags होते हैं जिसका उपयोग करके हम अपनी पेज को आसानी से Create कर सकते हैं। HTML Web Browser को बताता है कि Webpage में मौजूद Contents को किस प्रकार दिखाना है। HTML में हम CSS का इस्तेमाल करके आकर्षक और सुंदर Website बना सकते हैं।
HTML Kya Hai? HTML का परिचय
HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language है जिसका इस्तेमाल Web Page को बनाने के लिए किया जाता है इसके अलावा इसका उपयोग Application बनाने के लिए भी किया जाता है। HTML एक कंप्यूटर भाषा है जिसका इस्तेमाल Applications और Websites बनाने के लिए किया जाता है।
HTML का इतिहास – History Of HTML
HTML को बनाने का सुरुवात तो काफी पहले से हो रहा था। HTML को 1991 के अंत में सर टिम बर्नर्स-ली द्वारा बनाया गया था लेकिन इसे Official तौर पर जारी नहीं किया गया था। इसका पहला Version HTML 1.0 1993 में आया था।
Versions OF HTML
- HTML 1.0 1993
- HTML 2.0 1995
- HTML 3.2 1997
- HTML 4.01 1999
- HTML 5 2014
HTML का उपयोग
HTML का उपयोग Website / Webpage बनाने के लिए किया जाता है।
HTML का उसे करके हम Web Browser को हम ये समझाते हे की , हमारी Webpage में दिखाया गया Information कैसी दिखनी चाहिए।
HTML का उपयोग Web Document बनाने के लिए किया जाता है. मगर, इसको Website का आधार भी कहा जाता है। इसके बिना web का निर्माण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
HTML Web Document बनाने के अलावा Web Page Development , Navigation , Game Development , Responsive Graphics , Web Document Formatting इत्यादि कामो में भी इस्तेमाल किया जाता है।
HTML Tags In Hindi
टैग हटम्ल एक मैं पार्ट होता है। बिना टैग के हटलम में कोई भी एक्शन को परफॉर्म कराना पॉसिबल नहीं हे। हटम्ल में कुछ pre – define कीबोर्ड्स होते है उससे ही हम टैग्स बोलते हे। All Tags को <Angle> Bracket में लिखा जाता है।
Types Of Tag
- Empty Tag :- वह टैग जिनको Close करनी नहीं पड़ती हे उसे हम Empty Tag कहते है। Empty Tag को Unpaired Tag भी कहा जा सकता है। उदाहरण – <br > <hr >
- Container Tag :- वह Tag जिनको ओपन करने के बाद Close भी करनी पड़ती है वह Container Tag होते हे। Container Tags को Close करने के लिए /(Forward Slash ) का उपयोग किया जाता है। इसे Paired Tag भी कहा जाता है। उदाहरण – <html > </html >
HTML के कुछ और Tags :-
<p> Paragraph Tag </p>
<h2> Heading Tag </h2>
<b> Bold Tag </b>
<i> Italic Tag </i>
<u> Underline Tag </u>
HTML के Attributes और Elements
Attributes :- Attribute किसी भी Tag की Property को Decide करता है यह उस टैग का Additional Information के बारेमे बताता है। Attribute में 2 parts होते है।
Name और Value.
जैसे :- <body Color=”Red “>
यहाँ पे Name “Color” हुवा और Value “Red” हुवा।
Elements :- Starting Tag और Ending Tag के बिच में जो Contents हम लिखते है उससे Elements कहते है।
जैसे :-
<b>HTML क्या है </b >
इसमें जो लिखा है “HTML क्या है” यह HTML Element का एक Example है।
Html Attributes के कुछ Examples
- Align
- Bgcolor
- Border
- Color
- Colspan
- Rowspan
- Dir
- Form
- P
- Href
- Label
- Lang
- List
- Loop
- Size
- Src
- Style
- Type
- Value
- Width
HTML Lists
कोई Information Lists के रूप में दिखाने के लिए HTML LIST का Use करते है।
HTML List 3 Types के होता है।
1. Ordered List (Numbers)
2. Unordered List (Bulleted)
3. Description List (Definition)
Advantages Of HTML
HTML Coding का बहुत ही सरल भाषा है इसे हम बहुत कम समय में आसानी से सीख सकते HTML कोड को लिखने के लिए किसी विशेष Software की आवश्यकता नहीं होती है इसके लिए हमें नोटपैड और वेब ब्राउज़र की आवश्यकता होती है जो कि हमारे कंप्यूटर पर पहले से ही मौजूद होते हैं ।
Features Of HTML
- HTML को समझना और सीखना आसान है।
- HTML Language Platform Independent है। इसको कोई भी Operating System पे Run कर सकते हे।
- HTML Case-Sensitive नहीं होती।
- HTML Hypertext और Hypermedia को Support करता है। मतलब की Texts और Media दोनों पर Links लगा सकते है।
- HTML सभी Browser में सपोर्ट करता है।
- HTML को Others Languages जैसे की JavaScript और CSS के साथ Add किया जा सकता है।
Software Needed To Work In HTML
- Any Text Editor :- Like Notepad , Notepad++ ….
- Any Web Browser :- Internet Explorer , Google Chrome Or Mozilla Firefox.
Basic Structure Of HTML
<html>
<head>
<title>MySite.com</title>
</head>
<body> This Is My Page. For Testing….
——–
अपने Webpage पर दो दिखाना हे ओ यहाँ पे लिख दे। …
———
</body>
</html>
इसका Output :-
आप भी इससे Run करके चेक कर सकते हो।
Run कराने के लिए सबसे पहले अपने computer में Notepad Open करे।
उसके बाद ऊपर का Code कॉपी कर के Notepad पे Paste करे।
उसके बाद उस फाइल को Desktop पे ही Save करे first.html इस नाम से।
Save करने के बाद Desktop के आपको first नाम से एक फाइल दिखेगा,
उसको Open With > Any Browser कीजिये। आपको रिजल्ट दिख जायेगा।
FAQ
HTML का फुल फॉर्म क्या है ?
Hypertext Markup Language – हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
HTML का Extension क्या है ?
इसका Extension “.htm” और “.html” होता है।
HTML में कितने टैग होते हैं?
HTML के लेटेस्ट Version, HTML 5.2. में Totals 142 Tags है।
HTML का उपयोग क्या है?
HTML का उपयोग वेबसाइट / वेबपेज बनाने के लिए किया जाता है।
HTML सीखने में कितना समय लगता है?
हटम्ल सीखना आसान है इसको हम 2 से 3 Week में सिख सकते है।
Hello
tq